अध्यक्ष - जसोल के रावल किशन सिंह

श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रुपादे संस्थान जसोल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह का जन्म दिसंबर 1950 में गुजरात के बनास कांठा जिले में वाव की पूर्व रियासत में हुआ था। वह राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल में अपने पैतृक घर में पले-बढ़े, जहाँ उनके परदादा राव बहादुर रावल श्री जोरावर सिंहजी तत्कालीन मल्लानी रियासत के मुखिया थे, उनके दादा, रावल श्री अमर सिंहजी उच्च न्यायालय जोधपुर में न्यायाधीश थे और बाद में एक न्यायाधीश थे। (विधायक) पचपदरा (बाड़मेर) से विधायक हैं। उनके पिता रावल श्री प्रताप सिंहजी जोधपुर लांसर्स में कैडेट थे।
अध्यक्ष की पृष्ठभूमि
Education
Career
Awards
Association
Education
- मेयो कॉलेज, अजमेर में 1958 से 1968 तक स्कूल की शिक्षा प्राप्त कर 1968 में राजस्थान कॉलेज (राजस्थान विश्विद्यालय) में B.A. में एडमिशन लिया।
- 1971 में B.A.(Hons) इतिहास में प्रथम डिविजन से उत्तीर्ण हुए। 1973 में M.A. (History) में उसी विश्विद्यालय से प्रथम डिविजन से उतीर्ण हुए।
Career
- सन् 1973 से 1976 तक राजस्थान विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर (इतिहास) के पद पर कार्यरत रहे। इसी दर्मियान विश्विद्यालय के विवेकान्द छात्रावास के सहायक वार्डन के पद पर भी नियुक्त किया गया।
- सन् 1976 में UPSC द्वारा चयनित होने पर सीमा शुल्क विभाग व उत्पाद शुल्क विभाग (IRS) में भारत सरकार की सेवा में प्रवेश किया।
- सन् 1976 से 1978 तक दो वर्ष के दौरान प्रारम्भिक प्रशिक्षण मसूरी, दिल्ली चण्डीगढ़ व मद्रास (चैन्नई) में प्राप्त किया।
- सन् 1989 से 1992 तक जोधपुर में अतिरिक्त कमिश्नर सीमाशुल्क पर नियुक्त कर, राजस्थान की भारत पाक सीमा पर सीमा शुल्क की चौकियां बनाने व तस्करी की रोकथाम के लिये, नियुक्त किया गया।
- सन् 1993 में भारतीय सीमाशुल्क में सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ती पत्र प्राप्त किया था।
- दिसम्बर 2010 में सेवानिवृत होने पर अपने पुश्तैनी गाँव जसोल (बाड़मेर, राजस्थान) आ गये व सामाजिक, धार्मिक, धरोहर संरक्षण व पर्यावरण हेतु कार्य कर रहे है। ओरण तथा गौचर के संरक्षण व संवर्धन हेतु भी कार्यरत है। वे रावल श्री मल्लीनाथ जी के 25वें गादीपति है।
Awards
- सन्1993 में भारतीय सीमाशुल्क में सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ती पत्र प्राप्त किया था।
- सन् 1994 में DRI में सराहनीय कार्य के लिये राष्ट्रपति द्वारा प्रशस्ती पत्र (Presidential Award) प्राप्त किया गया।
- सन् 2005 में WCO द्वारा चयन किये जाने पर भारत सरकार ने उन्हे पाच वर्ष हेतु प्रतिनियुक्ति पर 2010 तक ब्रसल्ज (ब्राजील) भेजा।
Association
- श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रुपादे संस्थान, मालाजाल (तिलवाड़ा)- अध्यक्ष
- श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान, जसोल – अध्यक्ष
- मा नागणेच्यामाता ट्रस्ट, नागाणा बाड़मेर – उपाध्यक्ष
- श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मालाजाल तिलवाड़ा – अध्यक्ष
- राजपूत शिक्षा संस्थान जोधपुर – अध्यक्ष (Parent Body Chopasni Jodhpur) चौपासनी शिक्षण समिति जोधपुर – बोर्ड सदस्य
- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नई दिल्ली – संरक्षक
- ग्रामीण विरासत और विकास के लिए भारतीय ट्रस्ट (ITRHD)- सदस्य
- INTACH चैप्टर बाड़मेर – संयोजक
- श्री अरबिन्दों स्कूल जोधपुर – बोर्ड सदस्य
- जल भागीरथ फाउंडेशन (JBF) जोधपुर – सदस्य
- बाम्बे नेचुरल हिस्टरी सोसाईटी(BNHS) – सदस्य
पद
- श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रुपादे संस्थान, मालाजाल (तिलवाड़ा)- अध्यक्ष
- श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान, जसोल – अध्यक्ष
- मा नागणेच्यामाता ट्रस्ट, नागाणा बाड़मेर – उपाध्यक्ष
- श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मालाजाल तिलवाड़ा – अध्यक्ष
- राजपूत शिक्षा संस्थान जोधपुर – अध्यक्ष (Parent Body Chopasni Jodhpur) चौपासनी शिक्षण समिति जोधपुर – बोर्ड सदस्य
- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नई दिल्ली – संरक्षक
- ग्रामीण विरासत और विकास के लिए भारतीय ट्रस्ट (ITRHD)- सदस्य
- INTACH चैप्टर बाड़मेर – संयोजक
- श्री अरबिन्दों स्कूल जोधपुर – बोर्ड सदस्य
- जल भागीरथ फाउंडेशन (JBF) जोधपुर – सदस्य
- बाम्बे नेचुरल हिस्टरी सोसाईटी(BNHS) – सदस्य
